Tuesday, 8 March 2011

इंतज़ार

यु इंतज़ार में तुझे याद करना,
आसमां को देख फरियाद करना,
तेरी बिंदिया को चाँद समझना,
तेरी आखो को सितारा समझना,
अच्छा लगता है !!

चाँद से चेहरे का दीदार करना,
जान से जायदा तुझे प्यार करना,
सोच के तुझे मुस्कुराना,
नजरो से नज़र मिलाना,
अच्छा लगता है !!

ख्वाहिश शहद में घुली आवाज़ सुनने की,
ख्वाहिश तुझे हसता देखते रहने की,
ख्वाहिश तेरे दिल में बसने की,
ख्वाहिश बस तेरे संग चलने की,

उम्र के उस पड़ाव तक,
जहा जिन्दगी साथ नहीं देती !!