Thursday, 24 December 2009

दर्द की तन्हाई

मै लाख छुपाता हूँ, आंसू पी जाता हूँ,
ये दर्द की तन्हाई, पर काटे नहीं कटती !!

मै सोचता रहता हूँ, रातो को जागकर,
क्यूँ मेरी दुआ ही, मांगे नहीं मिलती !!

शबनम की बूंदों में मेरे महबूब का चेहरा,
इतना तो बता दे नज़र, वो आते क्यूँ नहीं दिखती !!

मेरी बंद पलकों में मुझे महबूब है दीखता,
बावजूद इसके भी, मेरी राते नहीं कटती !!

हर जख्म दिल का बयां करना है मुश्किल,
और मेरी सिकायत भी,की वो बाते नहीं करती !!

पहले तो गम का कारवां आता जाता था रहता,
पर आजकल उनसे भी मुलाकाते नहीं मिलती !!

दुनिया के सरे गम दे दो मुझको चाहे,
मेरा गम ले लो, ये भरते नहीं भरती !!

चंद लब्जो में कैसे दिल के जज्बात कह दू,
कुछ बाते ऐसी है जो भुलाये नहीं भूलती !!

मेरा दर भरा चेहरा, उन्होंने न देखा,
वो देख जो लेते तो उनकी राते नहीं कटती !!

वैसे तो चेहरा उनका, मेरी आँखों में है कैद,
दूर होकर भी कभी चाहते नहीं मिटती !!

मेरा दर्द है ऐसा, जो रातो को जगाता है,
सब चैन से है सोते, मुझे नींदे नहीं मिलती !!

जब दुनिया जागती है, तब ये दिल सोता है,
क्या गमे-उल्फत में ऐसा ही होता है !!

No comments: